मैंगलोर में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए प्रशासन ने रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक के लिए धारा 144 लागू करने का एलान किया है.
दरअसल प्रशासन ने ये फैसला बुधवार की रात चाकूबाजी की कुछ घटनाओं औऱ बुर्के को लेकर उठे विवाद के बाद लिया है. इसके अलावा गणेशोत्सव को देखते हुए भी प्रशासन किसी तरह का जोखिम उठाने की स्थिति मे नहीं है. प्रशासन का ये आदेश 23 अगस्त तक प्रभावी रहेगा.