कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी विवाद के बीच लोगों के प्रदर्शन ने बेंगलुरु और चेन्नई में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके बाद बंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा में टीवी टुडे के क्रू पर अनजान लोगों की ओर से हमला किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए देर रात बंगलुरु के 16 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया.
जमकर हो रहा पथराव
तमिलनाडु की नंबर की गाडि़यों पर जमकर पथराव हो रहा है. बंगलुरु के केपीएन बस डिपो में प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन 35 बसें फूंक दी है. हालात संभालने के लिए 15 हजार पुलिसवाले सड़क पर उतर आए हैं. पथराव के बीच पुलिस की गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. वहीं एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तस्वीरें: बंगलुरु में विरोध की आग
सिद्धारामैया ने जयललिता को लिखा पत्र
विवाद के बीच कर्नाटक ने तमिलनाडु में अपने राज्य के वाहनों और कन्नड़ लोगों की ओर से चलाए जा रहे होटलों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए तमिलनाडु सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि तमिलनाडु में अपनी समकक्ष जयललिता को पत्र लिखकर वे दोनों राज्यों के बीच मैत्री कायम रखने में सहयोग करने का अनुरोध करेंगे.
पढ़ेंः क्या है कावेरी विवाद? जानें, क्यों मची है इसके पानी पर मारामारी
राजनाथ से बात करेंगे सिद्धारामैया
सिद्धारमैया ने कहा कि कन्नड़ लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में जरूरत पड़ने पर वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने तमिलनाडु के अपने समकक्षों से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. ताकि ऐसी घटनाओं की दोहराया न जाए.
As a preventive measure, Section 144 CrPC imposed in Bengaluru City from 5 PM, today: #Bengaluru Police #CauveryProtests
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
200 protesters who were involved in such acts in the state, have been detained: Karnataka home minister G Parameshwara #CauveryProtests
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
उन्होंने कहा कि साथ ही तमिलनाडु को आश्वासन दिया है कि राज्य में तमिल लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. सिद्धारमैया ने मीडिया को संवेदनशील मुद्दों से जुड़े कुछ मामलों को ‘महिमामंडित’ नहीं करने की सलाह दी है.
Vandals set fire to vehicle with Tamil Nadu number plate in Mysuru Road, Bengaluru pic.twitter.com/15tYxs7XwV
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
CRPF, RPF, CISF delpoyed. Apart from this, 20,000 homeguards and 185 KSRP platoons have also been deployed: Karnataka HM #CauveryIssue
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
#CauveryProtests-Pro-Kannada activists vandalise vehicle during protest in Bengaluru(Visuals frm Nayandahalli area) pic.twitter.com/hT2NCVs2ni
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
चेन्नई में भी कन्नड़ संस्थानों पर हमला
दूसरी ओर कावेरी जल विवाद को लेकर प्रदर्शनकारियों के बीच में से हमलावरों के एक समूह ने चेन्नई के मायलापुर स्थित न्यू वुडलैंड्स होटल पर हमला किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने होटल पहुंचकर शीशे तोड़ने शुरू कर दिए. ऐसा लग रहा है कि इन लोगों ने कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने पर कर्नाटक के रवैए को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया है. होटल के एक कर्मचारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है.
बेंगलुरु में एहतियातन धारा 144 लागू
तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक में शुक्रवार को बंद रहा. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि बेंगलुरु समेत कर्नाटक के उन इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां तमिल लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने एहतियात बरता है.
#CauveryProtests: Pro-Kannada activists set vehicle on fire during protest in Bengaluru's Nayandahalli area pic.twitter.com/ndoKVnLsI0
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
Bengaluru: Protesters vandalise and set vehicle on fire in Nayandahalli over #CauveryIssue pic.twitter.com/pfDLiSUzSs
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
हिंसा का सहारा न लेने की अपील
परमेश्वर ने दोनों राज्यों के लोगों से अपील की है कि वे हिंसा का सहारा नहीं लें. राज्य के डीजीपी ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष से कहा है कि वे अपने राज्य में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हम भी यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में तमिल लोग सुरक्षित रहें.
Our appeal is if you are protesting, please protest peacefully. We know that injustice has been done to Karnataka: HM Parameshwara
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
Have deployed sufficient amount of police force. We have got support from Centre: Karnataka HM #CauveryProtests pic.twitter.com/PeJvnocwOS
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016
कन्नड़ स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल
कावेरी विवाद और कन्नड़ अभिनेताओं के खिलाफ टिप्पणियां करने वाले और तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग छात्र की लोगों की पिटाई की घटना पर उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी घटना है. छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने छात्र से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाओं को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
सिद्धारामैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में बुलाई अहम बैठक
रामेश्वरम में एक मंदिर में पार्क किए गए कर्नाटक के रजिस्टर्ड नंबर वाले सात टूरिस्ट गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. इस बीच बेंगलुरू तमिल संगम ने सिद्धारमैया से पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने और राज्य में रह रहे सभी तमिलों को सुरक्षा देने का निर्देश देने की मांग की. सीएम सिद्धारामैया ने इस हालात पर काबू पाने के लिए मंगलवार के 11 बजे दिन में एक खास बैठक बुलाई है.