भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि जैसे इंसेफलाइटिस एक भयंकर बीमारी है, उसी तरह आज बहुत सारे लोगों को एक बीमारी 'सेक्यूलाइटिस' हो गई है, जिससे लोगों को बच कर रहना होगा.
राजनाथ ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस की रणनीति होती है कि देश की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाया जाए. इसी के तहत आज के समय में धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के मुद्दे को हवा दी जा रही है.
इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को बहाना बनाया जा रहा है. इसी बहाने लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाया जा रहा है.
उन्होंने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की रणनीति को समझने की आवश्यकता है. इसी रणनीति के तहत वह सभी को अपने चंगुल में लेना चाहती है.
सिंह ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है, परंतु सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है, परंतु सरकार दावा कर रही है कि आर्थिक तेजी से विकास हो रहा है.
उन्होंने एक सर्वे के आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा कि 1998-2004 के बीच 6.70 करोड़ नए रोजगार का सृजन हुआ था, वहीं 2004-09 के बीच मात्र 87 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं.