वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना युद्धग्रस्त सीरिया में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार चार भारतीयों की रिहा कर दिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिहा हुए भारतीयों का स्वागत किया और उनकी रिहाई के लिए सीरिया की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
Welcome home Arun Kumar Saini, Sarvjit Singh, Kuldeep Singh and Joga Singh.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 3, 2016
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने इस साल जनवरी में सीरिया के उप प्रधानमंत्री (वालिद अल माउलेम) की भारत यात्रा के दौरान इन चारों की रिहाई का अनुरोध किया था. धन्यवाद सीरिया.' उन्होंने लिखा, 'अरुण कुमार सैनी, सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह का घर में स्वागत है.' इसके साथ उन्होंने कहा कि वह उन अधिकारियों की सराहना करती हैं जिन्होंने इन चारों लोगों की सीरिया से भारत की यात्रा को मुमकिन बनाया.
I had requested Deputy Prime Minister of Syria for their release during his visit to India in January this year. Thank you Syria.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 3, 2016
सीरिया सरकार ने जॉर्डन पार कर सीरिया आने वाले इन चार भारतीयों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के संदेह पर गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, फरवरी में भारत सरकार ने इस बात से इनकार किया कि गिरफ्तार भारतीय आईएस में शामिल होना चाहते थे.
राज्यसभा में एक सवाल पर सरकार ने कहा था कि चारों भारतीयों ने वैध वीजा के बिना सीरिया की यात्रा की और उन्हें 'अवैध आप्रवासियों' के रूप में गिरफ्तार किया गया था. सरकार ने कहा कि वे जॉर्डन गए और रोजगार के लिए लेबनान के रास्ते से सीरिया में प्रवेश किया.