सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी हुई नजर आई. मुख्य आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ के जवान तैनात नजर आए. स्टेशन पर धड़ल्ले से चल रही टिकटों की कालाबाजारी पर 'आज तक' ने रविवार को भंडाफोड़ किया था. इसके बाद यह जरूरी एक्शन लिया गया है.
रविवार को खुलासे के तुरंत बाद रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा था कि इस मामले में दोषियों के खिलाफी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जंक्शन पर निगरानी रखी जाएगी और यदि कोई दलाल नजर आता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.