दिल्ली में गैंगरेप का शिकार हुई पैरामेडिकल छात्रा ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया है. मौत की खबर मिलने के बाद दिल्ली में सुरक्षा चौकस कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट किया गया है. दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है. इंडिया गेट के चारों तरफ बेरिकेटिंग की गई है. वहां जा सकने के तमाम रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा जहां-जहां व्यवस्था गड़बड़ाने का अंदेशा है, वहां-वहां पुलिस बल तैनात है. पुलिस सुबह होने से पहले ही सभी जगहों को कवर कर लेना चाहती है.