आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस फैसले के बाद चेन्नई में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चेन्नई में एहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. इस बीच AIADMK ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. AIADMK ने कहा- बीजेपी ने अम्मा की पवित्रता धूमिल करने की कोशिश की है. धर्म की जीत होगी.
शशिकला को सजा होने पर AIADMK ने ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना. बता दें कि वे शशिकला खेमे के नेता माने जाते हैं और चार बार विधायक भी रह चुके हैं. वे सलेम जिले से आते हैं. जयललिता सरकार में PWD मिनिस्टर रहे है. पालानीसामी ने मंगलवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को समर्थक विधायकों की लिस्ट सौंप दी है.
पन्नीरसेल्वम समर्थकों में जश्न
एक तरफ शशिकला के समर्थकों में इस फैसले के बाद नाराजगी है तो दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम गुट जश्न मना रहा है. चेन्नई की सड़कों पर पटाखे छोड़े गए.
Chennai: #OPanneerselvam 's supporters celebrate, burst firecrackers after #VKSasikala 's conviction pic.twitter.com/PeElHPQWkX
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017
डीएमके ने क्या कहा
तमिलनाडु में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमके के कार्यकारी अक्ष्यक्ष एमके स्टैलिन ने कहा- 21 साल बाद ही सही आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में इंसाफ हुआ है. राज्यपाल को अब एक्शन लेना चाहिए ताकि तमिलनाडु में एक स्थिर सरकार बन सके.
Without any other party's support our own govt will continue: #OPanneerselvam pic.twitter.com/pgHdRSfyVm
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017
इस बीच साउथ मदुरै से अन्नाद्रमुक के विधायक और एक्टर राघव लॉरेंस भी पन्नीरसेल्वम के खेमे में चले गए हैं. इनके अलावा मुदरै से सांसद आर. गोपालाकृष्णन भी पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए हैं.