बारामूला में हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि बारामूला में हुए हमले को हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. हालांकि एक बीएसएफ का जवान शहीद हुआ है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
हर हालात से निपटने को तैयार सुरक्षाबल
रिजिजू ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबल हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है इसलिए उन्होंने आतंकी हमले को नाकाम किया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि हमारे सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
बारामूला हमले के बाद बढ़ी चौकसी
उरी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया था और दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन अब बारामूला के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही अंदेशा था कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर अलर्ट किया गया था.
पीएम मोदी लगातार ले रहे हैं जानकारी
रविवार की रात बारामू में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद दोबारा से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के बाद बीएसएफ के डीजी के.के. शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से देर रात ही बात की थी. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात की लगातार जानकारी ले रहे हैं.