scorecardresearch
 

कश्मीर में 'ऑपरेशन ऑलआउट', सेना ने खात्मे के लिए बनाई 258 आतंकियों की लिस्ट

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना एक्शन में है. घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए 'ऑपरेशन ऑल आउट' तैयार किया गया है. जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने बनाई आतंकियों की लिस्ट
सुरक्षाबलों ने बनाई आतंकियों की लिस्ट

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना एक्शन में है. घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए 'ऑपरेशन ऑल आउट' तैयार किया गया है. जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. अब इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जाएगा.

इस लिस्ट में लश्कर-ए तैयबा , हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकी चिन्हित किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने मिलकर इन आतंकियों की ये सूची तैयार की है. इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल हैं. इनमें 130 लोकल आतंकी हैं और 128 विदेशी हैं.

Advertisement

आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक,
जम्मू-कश्मीर में लश्कर के आतंकियों की संख्या- 136
हिजबुल के आतंकियों की संख्या- 95
जैश के आतंकियों की संख्या- 23
अल बद्र के आतंकियों की संख्या- 01



लिस्ट में सबसे ज्यादा आतंकी कुपवाड़ा और सोपोर जिले से हैं. कुपवाड़ा में कुल 34 आतंकियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 32 विदेशी हैं. जबकि सोपोर जिले में 39 आतंकियों कि लिस्ट बनाई गई है. इनमें से 24 विदेशी हैं और 15 स्थानीय हैं.

ये लिस्ट तैयार करने के साथ ही सेना और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू भी कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पिछले 2 दिनों 2 दिनों में 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर किया है. वहीं पिछले 28 दिनों में 45 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.

बता दें कि गुरुवार को कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन किया. पजलपोरा , काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा में सेना ने आतंकियों को घेर लिया. वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement