हिट एंड रन केस में जेल जाने से बचे सलमान खान की सुरक्षा अब और कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के दौरान सलमान खान की सिक्योरिटी का जिम्मा सुरक्षा बलों के पास होगा. सलमान फिल्म ' बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए रविवार को श्रीनगर रवाना होगें.
हिट एंड रन केस में फैसला आने और सुनवाई से पहले सलमान श्रीनगर में ही कबीर खान की इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थें. फिल्म की पूरी यूनिट अभी भी श्रीनगर में ही है, जबकि सलमान अब जमानत पर रिहा हो गए हैं. दरअसल, सलमान की सुरक्षा बीते दिनों फैंस के हुजूम को देखते हुए बढ़ाई गई है. सुरक्षा बल के जवान मुंबई में कोर्ट के फैसले के बाद श्रीनगर में भी सलमान के फैंस का उत्साह देख चुकी है, लिहाजा सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है.
सुरक्षा के लिए चुनौती
सुरक्षा बलों की पहली चुनौती सलमान को फैंस से दूर रखना है ताकि शूटिंग सही तरीके से हो सके. इसके अलावा बीते कुछ समय से प्रदेश में अलगाववादियों के रुख को देखते हुए भी अभिनेता की सुरक्षा बढाई गई है. सुरक्षा बल यह कभी नहीं चाहेंगे कि सलमान अलगाववादियों के निशाने पर आएं. लिहाजा सलमान की सुरक्षा का जिम्मा अब सुरक्षा बलों के पास है.
सलमान खान फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए रविवार को कश्मीर रवाना हो रहे हैं. सलमान की ये फिल्म पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में शूट होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा भी तेज है कि सलमान जल्द से जल्द अपनी दोनों बड़ी फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं ताकि आगे कोर्ट की सुनवाई और फैसले से फिल्मों के शेड्यूल पर कोई असर न हो.