सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.जिसके बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां और डिपार्टमेंट पहले से ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं.
भारत-पाकिस्तान बस सर्विस सदा ए सरहद की सुरक्षा
बढ़ी
हाई अलर्ट जारी होने के बाद पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की दोस्ती बस सर्विस सदा ए सरहद की सुरक्षा और भी
कड़ी कर दी गई है. बस की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के सैनिकों को और ज्यादा तादात में तैनात कर दिया गया
है.
सदा ए सरहद का रा्स्ता बदला
करतारपुर के मैग्नोलिया होटल में ठहरने वाली सदा ए सरहद की सुरक्षा को देखते
हुए उसका रुट बदल दिया गया है.