scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा बढ़ाई गई, निषेधाज्ञा लागू

गौतम बुद्ध नगर जिले में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन के लिए वहां के एक गांव में गए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की राज्य भर में प्रदर्शन की योजना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और निषेधाज्ञा फिर से लागू कर दी गई है.

Advertisement
X

Advertisement

गौतम बुद्ध नगर जिले में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन के लिए वहां के एक गांव में गए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की राज्य भर में प्रदर्शन की योजना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और निषेधाज्ञा फिर से लागू कर दी गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संबद्ध पुलिस अधिकारियों से बात की है कि कानून व्यवस्था की समस्या न हो. उन्हें कहा गया है कि वे किसी को भी कानून तोड़ने की या चक्का जाम करने की अनुमति न दें.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में आज कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी और राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में चक्का जाम करेंगे.

Advertisement

राहुल, राजनेताओं की आमद रोकने के लिये मुस्तैद प्रशासन को चकमा देते हुए बुधवार सुबह अचानक भट्टा पारसौल गांव पहुंच गए और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. भट्टा पारसौल में गत शनिवार को किसानों और पुलिस दल के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दो पुलिसकर्मी और दो किसान मारे गए थे.

राहुल ने बुधवार को भट्टा पारसौल में करीब 19 घंटे बिताए. उन्हें बुधवार रात करीब 11 बजे भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया और कासना पुलिस थाने ले जाया गया. करीब तीन घंटे बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जिसके बाद राहुल को दिल्ली लाया गया.

Advertisement
Advertisement