scorecardresearch
 

देश के 14 VVIP की सुरक्षा में तैनात 551 एनएसजी कमांडो

देश के चौदह वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात है एनएसजी के कमांडों

Advertisement
X
एनएसजी के कमांडो
एनएसजी के कमांडो

Advertisement

देश के चौदह वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात है एनएसजी के कमांडो. ये कमांडो के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती के साथ साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 14 लोगों को इस समय सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.

इन वीवीआईपी को सुरक्षा देने में एनएसजी ने अपने 551 एलीट कमांडों को तैनात किया हुआ है. देश भर में सुरक्षा में खतरे को देखते हुए कुल 298 वीवीआईपी को अलग-अलग कैटेगरी की सुरक्षा दी गई हैं. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दिए गए अपने लिखित जवाब में ये जानकारी दी है कि देश भर में Z+सुरक्षा कवर के अंदर 26वीवीआईपी, Z सुरक्षा कवर के अंतर्गत 58 वीवीआईपी, Y+ सुरक्षा कवर के घेरे में 144 वीआईपी, Y सुरक्षा में 2 वीआईपी, X सुरक्षा के अंदर 68 वीआईपी को सुरक्षा दी जा रही है. कुल ऐसे VIP को अलग अलग कैटेगरी में सुरक्षा दी जा रही है उनकी संख्या 298 है. लिखित जवाब में दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को "ब्लू बुक" के मानकों के आधार पर सुरक्षा प्रदान की जाती हैं. वहीं z+,Z, Y+,Y और x कैटेगरी को "येलो बुक" के मानकों के मुताबिक सुरक्षा घेरा दिया जाता हैं.

Advertisement

कौन आता है वीआईपी सुरक्षा के दायरे में
अगर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति या नेता को जान का खतरा हो तो उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाती हैं. ये सुरक्षा मंत्रियों को मिलने वाली सुरक्षा से अलग हैं. संबंधित व्यक्ति इस बारे में सरकार से आवेदन करता है और सरकार खुफिया एजेंसियों के जरिए पता लगाती है कि खतरे की बात में कितनी सच्चाई हैं. यदि खतरे की पुष्टि होती है तो सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. गृह सचिव, महानिदेशक और मुख्य सचिव की समिति यह तय करती है कि संबंधित व्यक्ति को किस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

कौन और कैसे होती है ,वीआईपी सुरक्षा
पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसियां हैं जो वीआईपी, वीवीआईपी को सुरक्षा कवर मुहैया कराती हैं. जैसे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ, CISf. वैसे तो विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा एनएसजी के कंधों पर ही होता है, लेकिन जिस तरह से जेड प्लस सुरक्षा लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है उसे देखते हुए सीआईएसएफ को भी यह काम सौंपा जा रहा है. मौजूदा वक्त में एनएसजी 14 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement