राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक जे के दत्त का कहना है कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नई एजेंसी को सौंप देनी चाहिए.
दत्त ने कहा कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा किसी एकीकृत एजेंसी को सौंप दी जानी चाहिए या फिर इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर एक नई एजेंसी का गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकीकृत या नई एजेंसी अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए महारत हासिल करेगी। यह अति विशिष्ट लोगों के लिए भी बेहतर रहेगा.
एनएसजी महानिदेशक ने कहा कि यह केंद्र सरकार को तय करना है कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की समीक्षा का समय आ गया है या नहीं. एनएसजी का गठन वर्ष 1984 में आतंकी हमलों जैसी बड़ी वारदातों से मुकाबले के लिए हुआ था। इसके दो अंग हैं-विशेष कार्रवाई समूह और विशेष रेजर्स समूह.
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में एसआरजी के आधे से भी ज्यादा जवान अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगे है. राजधानी दिल्ली में ही एनएसजी के लगभग 400 जवान अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात है.