scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले आगरा में चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार 'द बीस्ट' स्पेशल प्लेन से आगरा पहुंच गई है. डोनाल्ड ट्रंप आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से इसी कार में सवार होकर ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

Advertisement

  • डोनाल्ड ट्रंप की कार 'द बीस्ट' स्पेशल प्लेन से आगरा पहुंची
  • दूसरी गाड़ियां भी अमेरिका से मालवाहक जहाज से लाई गईं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करने भी पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी अगवानी के लिए खास इंतजाम तो किए ही जा रहे हैं, साथ ही साथ सुरक्षा इंतजामों का भी खास ख्याल रखा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार 'द बीस्ट' स्पेशल प्लेन से आगरा पहुंच गई है. डोनाल्ड ट्रंप आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से इसी कार में सवार होकर ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे.

हर मामले में खास है अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कार

इस विशेष कार में बम, केमिकल, न्यूक्लियर अटैक और तमाम तरीके के रासायनिक हथियारों से सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. इस कार का हर एक हिस्सा खास है जो जरूरत पड़ने पर अंदर सवार व्यक्ति की हर तरीके से सुरक्षा करता है. जाहिर है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, कम से कम 14-15 कारों के काफिलों के बीच चलती है. लिहाजा तमाम दूसरी गाड़ियां भी अमेरिका से मालवाहक जहाज से आगरा लाई गई हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी के साथ प्रेसिडेंशियल प्लेन एयरफोर्स वन से भारत आएंगे. उनके साथ सुरक्षा अधिकारियों से भरे हुये दो विशेष विमान भी आएंगे. ट्रंप के पहुंचने से पहले एयरपोर्ट से ताजमहल तक का पूरा रास्ता अमेरिकन खुफिया एजेंसी अपने तरीके से जांच करेगी. उसके बाद उनकी यात्रा शुरू होगी.

खुफिया एजेंसियों का आगरा में डेरा

अमेरिका और भारत की खुफिया एजेंसियां, अभी आगरा में डेरा डाले हुए हैं. जो हर तरह की जानकारी जुटा रही हैं. कई जगह खुफिया कैमरे लगाए गए हैं और रूट समेत तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस का भी जाल बिछाया गया है.

यह भी पढ़ें: मडपैक ट्रीटमेंट से चमकेंगी ताजमहल की कब्र

खुफिया एजेंसी के लोग विशेष विमान से आगरा पहुंच चुके हैं, उनके आस-पास सुरक्षा के उपकरण और हथियार हैं. उनके उपकरणों में स्पाई कैमरा, मोबाइल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तमाम सामान हैं. सुरक्षा के लिए आगरा की वीडियोग्राफी भी की गई है. इतना ही नहीं सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रंप के दौरे से पहले ताजमहल के भीतर बने कब्र तक का मुआयना किया है.

आगरा में चल रही है तगड़ी तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आगरा में प्रशासन हर चीज को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा है. अफसरों ने आगरा के ईदगाह के पुल को भी मरम्मत के लिए चुना है. यहां पर तेजी से मरम्मत की जा रही है, क्योंकि ट्रंप का काफिला इस पुल से गुजरेगा.

Advertisement

और पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप का आगरा दौरा: मडपैक ट्रीटमेंट से चमकेंगे ताजमहल के कब्र

पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस पुल की मरम्मत और रंगाई-पुताई भी कर दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजमहल यात्रा के लिए आगरा विकास प्राधिकरण में वीवीआइपी बैटरी बस को भी तैयार किया गया है. इसके अंदर का इंटीरियर बदलकर, कुर्सियों की जगह सोफे को फिट किया गया है. जिससे कि राष्ट्रपति इस बस में बैठकर नजारे का लुत्फ उठा सकें.

Advertisement
Advertisement