अयोध्या विवाद के संबंध में न्यायालय के 24 सितंबर को आने वाले फैसले को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर की जा रही सुरक्षा कवायद से रामनगरी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ठहरने पर अघोषित प्रतिबंध सा लग गया है.
अयोध्या में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बलों की आवासीय व्यवस्था के लिये होटल, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, मंदिरों तथा अन्य स्थानों का अधिग्रहण कर लिया गया है.
जिला प्रशासन ने छह दर्जन से अधिक होटल, धर्मशाला और विद्यालयों सहित अन्य भवनों को शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिये तैनात किये जाने वाले सुरक्षा बलों को ठहराने के लिये अधिग्रहित किये जाने की नोटिस जारी कर दी है. इस आदेश के बाद यहां पर अग्रिम बुकिंग को रद्द करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.
प्रशासन से जारी नोटिस के बाद होटल और धर्मशाला प्रबंधकों के बीच हलचल मच गई है. होटल मालिक और धर्मशालाओं के प्रबंधकों द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं को ठहराने से मना कर दिये जाने पर वे इधर उधर भटक रहे हैं.