गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा एनएसए अजित डोवाल, रॉ चीफ, आईबी चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा से जुड़े दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में आतंकी खतरे के अंदेशे के बीच पूरे देश में सुरक्षा के इंतजाम कैसे हैं इस पर चर्चा हुई. सीमा पार से पकिस्तान की तरफ से हुई सीजफायर उल्लंघन को लेकर भी बातचीत की गई.
वहीं दिल्ली में लाल किले के आसपास की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से अलग से बातचीत की जा रही है.
Security review meet in view of Independence Day underway at HM Rajnath Singh's residence.IB Chief,RAW Chief,Delhi Police Comm & NSA present
— ANI (@ANI_news) August 14, 2016