गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में घुसपैठ के बावजूद सुरक्षा हालात पहले से बेहतर हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर 'बेशकीमती' राज्य
चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारा 'बेशकीमती' राज्य है. गौरतलब है कि हाल के महीनों में इस राज्य में पाकिस्तानी सीमा की ओर से घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस और सेना संयुक्त ऑपरेशन के तहत घुसपैठ पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी है.