देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो रही है. इस मौके पर पुरी में खास चहल-पहल है. पुरी की रथयात्रा में भाग लेने के लिए देश-विदेश से करीब दस लाख भक्त पहुंच चुके हैं.
नौ दिनों तक चलेगी यात्रा
पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल है. यहां रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर के पूर्वी द्वार यानी सिंह द्वार से शुरू होती है. नौ दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. यहां पुलिस के साठ से भी ज्यादा प्लाटून तैनात किए गए हैं. पुलिस के जवान शहर के तीनो एंट्री प्वाइंट समेत शहर के तमाम हिस्सों में तैनात रहेंगे.
रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इनके अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, बॉम्ब डिफ्यूज़ल स्क्वाड, खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है. आतंकवादी समुद्री रास्ते से हमला न कर सकें इसके लिए कोस्ट गार्ड के जवानो को तैनात किया गया है. रथों की हिफ़ाजत के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है जो रथ के साथ-साथ रहेंगे. पूरे सुरक्षा व्यवस्था की कमान आई जी स्तर के दो अधिकारियों के हाथ में होगी.