'आजतक' के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में इस बार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे और मशहूर एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के जवाब देंगे.
शनिवार रात आठ बजे 'सीधी बात' कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव बिहार की राजनीतिक उठापटक और साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने रिश्तों तक के मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे.
इस दौरान उनसे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की नाराजगी और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से नजदीकी से जुड़े सवालों पर भी चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा उनसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े सवालों पर भी बातचीत की जाएगी. इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने सीधी बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और एंकर श्वेता सिंह के सवालों के बेबाक अंदाज में जवाब दिए थे.
इस दौरान रामदेव ने लोकत्रंत में विपक्ष की भूमिका, मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंध और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समेत अन्य सवालों के जवाब दिए थे.