scorecardresearch
 

सीधी बात में भाई तेज प्रताप से मनमुटाव पर बोले तेजस्वी- मामले को दिया गया तूल

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आजतक के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ मनमुटाव से जुड़े सवाल पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार से लेकर केंद्र की राजनीति तक पर अपनी राय रखी.

Advertisement
X
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव

Advertisement

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आजतक के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ मनमुटाव से लेकर बिहार की राजनीति तक की बात की. उन्होंने केंद्र की राजनीति और विपक्षी दलों की एकजुटता पर भी अपनी राय रखी.

हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर तेज प्रताप यादव के बागी तेवर देखने को मिले थे. हालांकि बाद में यह मामला ठंडा हो गया. जब उनसे महागठबंधन के चेहरे के तौर पर राहुल गांधी के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि गठबंधन का चेहरा कोई भी हो सकता है. साथ ही अपनी दावेदारी की बात पर उन्‍होंने कहा कि, 'मैं गठबंधन का चेहरा नहीं हूं. अभी बहुत काम करना है.'

तेजस्‍वी यादव ने आगे कहा, 'पहले राहुल गांधी पर लोग शक करते थे, लेकिन आज उनसे घबराए रहते हैं. वो कहीं जाते हैं, तो ताबड़तोड़ रैलियां करनी पड़ती है. देश और संविधान को बचाने के लिए विपक्ष को गोलबंद होना होगा. हम गांधी और अंबेडकर का देश चाहते हैं. बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं. एनडीए में फूट पड़ चुकी है. अगर कल को अविश्‍वास प्रस्‍ताव आ जाए, तो क्‍या शिवसेना बीजेपी का साथ देगी?'

Advertisement

देश बचाने को एकजुट हो रहीं पार्टियां

तेजस्‍वी यादव ने आगे कहा, 'आरएसएस नागपुरिया कानून को लागू करवाना चाहती है. यह उसके एजेंडे में है. इसीलिए देश और संविधान बचाने के लिए सारी पार्टिंयां एक हो रही हैं. आरएसएस हिंदू राष्‍ट्र की बात करता है, लेकिन हमारे देश की संस्‍कृति क्‍या है, वो सभी जानते हैं. यहां हम सब मिलकर रहते हैं.'

भाइयों के मतभेद के लिए ट्वीट मामले को दिया गया तूल

तेज प्रताप से मनमुटाव पर तेजस्‍वी ने कहा, 'भाइयों में मतभेद के लिए ट्वीट मामले को तूल दिया गया. तरह-तरह के लोग हैं, जो चाहते हैं कि डिफ्रेंस क्रिएट किया जाए. ये तो अच्‍छा है कि वो (तेजप्रताप) चाहते हैं कि ऐसे लोग कामयाब न हों. पार्टी से ऐसे लोगों को बाहर किया जाएगा.'

दरअसल, हाल ही में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव देखा गया था. भाई से मतभेद पर तेज प्रताप ने खुद सार्वजनिक तौर पर बगावत करते हुए कहा था कि अब पार्टी में उनकी कोई नहीं  सुनता है. लिहाजा वो अपने भाई तेजस्वी को गद्दी सौंपकर खुद द्वारका चले जाएंगे.

नीतीश का कॅरियर ढलान पर

तेजस्‍वी ने नीतीश कुमार से गठबंधन पर कहा, 'वो हमारे साथ बारगेनिंग कर रहे हैं. आज नीतीश कुमार को लोग पलटू कहते हैं. हम नहीं चाहते कि हमें भी लोग ये कहें. हम किस बात से उनसे हाथ मिलाएंगे? उनका कॅरियर अब ढलान पर है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement