योगी सरकार ने यूपी में दस दिन पहले ही अपने शासनकाल का एक साल पूरा किया तो नारा दिया- ‘एक साल, नई मिसाल’. अपने शासन में सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी को लेकर देश-विदेश में लोगों का जो पर्सेप्शन था, उसे बीते एक साल में बदलने में कामयाबी मिली है. योगी के मुताबिक अपराधियों में पुलिस का भय कायम हुआ है. हालांकि मुख्यमंत्री ने बीते एक साल में प्रदेश में एक भी फर्जी एनकाउंटर होने से इनकार किया.
योगी आदित्यनाथ ने देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के बिना कोई लाग-लपेट सीधे जवाब दिए. यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में हार के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी को 80 में से 80 सीट मिलने का भरोसा जताया.
'यूपी में एक भी फर्जी एनकाउंटर नहीं'
यूपी में बीते एक साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां पर एक भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ. हां, मेरी गारंटी है कि उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जाएगी. यूपी में अपराधियों, देशविरोधी और असामाजिक तत्वों में कानून का डर होना चाहिए. आज उसका परिणाम दिखाई दे रहा है, मेरठ में जो बड़े-बड़े अपराधी थे आज ठेला लगाकर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं.”
ये थी उपचुनाव में हार की वजह
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर अति आत्मविश्वास को भी इसकी वजह माना. उन्होंने कहा, ‘जब अति-आत्मविश्वास में कोई कार्य होता है तो इस प्रकार की स्थिति होती है, लेकिन यह एक सबक भी है. आने वाले समय में हम लोग इन सब चूकों से कुछ ना कुछ प्रेरणा लेकर बेहतर करेंगे.'
उपचुनाव में हार के बाद हुई शाह से बात
जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि हार के बाद क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनकी बात हुई है तो उन्होंने कहा, “हां, मेरी उनसे बात हुई है, प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों के विकास को लेकर जो भावनाएं जताई हैं और प्रदेश को जिस दिशा में वो आगे बढ़ाना चाहते हैं, उस पर हम लोगों ने फोकस किया है, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
'एसपी-बीएसपी गठबंधन सत्ता की सौदेबाजी'
जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ आने पर उनका गठबंधन यूपी में 50 सीटें जीत सकता है, उन्होंने कहा, “ये गठबंधन है या सत्ता की सौदेबाजी, पहले इस गठबंधन का नेता कौन होगा वो ये तो तय कर लें. अखिलेश यादव होंगे या मुलायम यादव, मायावती होंगी या इस गठबंधन में कांग्रेस के भी जुड़ने पर राहुल गांधी, तय तो करें पहले.”
एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस भविष्य का गठबंधन देख रही है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पहले जगह तो ढूंढे कि उनकी जगह कहां पर है, साइकिल में तो दो ही सीट होती हैं, तीसरी लगती ही नहीं है”
'मोदी जी का कोई विकल्प नहीं'
क्या यूपी में ब्रैंड मोदी या ब्रैंड योगी कमज़ोर हो रहा है? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ब्रैंड मोदी देश का एक ब्रैंड बन चुका है, मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है, लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाता है स्थानीय मुद्दों पर नहीं. दूसरा हम लोगों ने प्रदेश में इस एक वर्ष के अंदर कुछ अच्छा करने का प्रयास किया है, ये सारी चीज़ें काउंट होंगी”
'बदली है यूपी के बारे में धारणा'
योगी आदित्यनाथ ने एक और सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने यूपी के लोगों को बीते एक साल में बेहतर माहौल देने का प्रयास किया. योगी के मुताबिक देश-विदेश में यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदलने की सबसे अच्छी मिसाल है, यहां हाल में यूपी इंवेस्टर्स समिट का होना.
राम मंदिर के मुद्दे पर योगी के बोल
राम मंदिर के मुद्दे पर जब योगी आदित्यनाथ से सीधी बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम जन्म भूमि से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में है और माननीय उच्चतम न्यायालय ने उसमें डे-टु-डे की सुनवाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. हम आशावादी हैं, हमें विश्वास है वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.”
'मैं किसी पद का दावेदार नहीं'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भविष्य में कभी अपने आप को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, तो उन्होंने कहा, “नहीं, मैं किसी पद के लिए दावेदार नहीं हूं, मैं एक योगी हूं, मुझे पार्टी ने प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर दिया है, मैं प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं.”