उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हरा दिया था. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर अति आत्मविश्वास को भी इसकी वजह माना.
योगी आदित्यनाथ ने देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे.
इस दौरान योगी ने बताया कि बीजेपी उपचुनाव में क्यों हारी. उन्होंने कहा, ‘जब अति-आत्मविश्वास में कोई कार्य होता है तो इस प्रकार की स्थिति होती है, लेकिन यह एक सबक भी है. आने वाले समय में हम लोग इन सब चूकों से कुछ ना कुछ प्रेरणा लेकर बेहतर करेंगे.'
योगी ने कहा कि पहले चुनाव प्रचार के दौरान वह ऊपर से नीचे तक हर चीज पर नजर रखते थे. हालांकि इस बार अति-आत्मविश्वास की वजह हार का कारण बनी. गोरखपुर में कार्यकर्ताओं और वोटरों ने मान लिया था कि बीजेपी जीत रही है. ऐसे में वोटिंग भी कम हुई और यह बीजेपी की हार की वजह बनी.
आपको बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र पटेल को हराया था. इसके बाद से ही दोनों पार्टियों द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही बीजेपी को फूलपुर में भी हार मिली थी.