योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर एक साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में योगी ने अपने एक साल के शासन पर कहा कि उन्होंने यूपी के लोगों को बीते एक साल में बेहतर माहौल देने का प्रयास किया. योगी के मुताबिक देश-विदेश में यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदलने की सबसे अच्छी मिसाल है, यहां हाल में यूपी इंवेस्टर्स समिट का होना.
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के बिना कोई लाग-लपेट सीधे जवाब दिए. यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में हार के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी को 80 में से 80 सीट मिलने का भरोसा जताया.
वहीं अपने एक साल के शासन पर कहा कि यूपी इंवेस्टर्स समिट अबतक के उनके एक साल के सफर की सबसे बड़ी मिसाल रहा. यूपी इंवेस्टर्स में 1045 एमओयू की कुल राशि भी 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये थी. साथ ही योगी ने कहा कि पिछले एक साल में पलायन रूका, कैराना इसका बड़ा उदाहरण है.
यूपी में बीते एक साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां पर एक भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ. हां, मेरी गारंटी है कि उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जाएगी. यूपी में अपराधियों, देशविरोधी और असामाजिक तत्वों में कानून का डर होना चाहिए. आज उसका परिणाम दिखाई दे रहा है, मेरठ में जो बड़े-बड़े अपराधी थे आज ठेला लगाकर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं.”