बीजेपी जहां 2019 लोकसभा चुनाव में 2014 से बेहतर प्रदर्शन के दावे कर रही है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि 2019 में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. ओवैसी ने 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में एंकर श्वेता सिंह से बातचीत के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा कि यह सरकार गर्वेनेंस के मुद्दों पर बुरी तरह पिट रही है. ओवैसी के मुताबिक बीजेपी की सरकार राजस्थान और मध्य प्रदेश में हार रही है. इसलिए यह भी अफवाह है कि पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि गर्वेंनस की नाकामी को छुपाने के लिए यह सरकार जंग भी कर सकती है.
ओवैसी से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में लड़ेगी.इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई इरादा नहीं है. लेकिन ये मेरी ख्वाहिश है कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी को कांग्रेस शिकस्त दे.
उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों राज्यों में अगर बीजेपी को हार मिलेगी तो इसकी वजह कांग्रेस नहीं होगी. बीजेपी को हार उसकी गलतियों की वजह से मिलेगी. कांग्रेस को जीत इसलिए भी मिलेगी क्योंकि इन दोनों राज्यों में कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ओवैसी ने कहा कि अगर यहां क्षेत्रिय दल होते तो खेल अलग हो जाता.
ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से 2014 में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में बीजेपी को जीत मिली वैसी 2019 में नहीं मिलेगी. मोदी सरकार का पीक अब खत्म हो गया. अब यह ब्रैडमैन का एवरेज नहीं आने वाला है. दरअसल, ओवैसी दुनिया के महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के परफॉर्मेंस का उदाहरण दे रहे थे.