scorecardresearch
 

अमरिंदर सिंह बोले- पंजाब में अभी से लग रहे केजरीवाल के पोस्टर, सब करप्शन का पैसा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में घर-घर अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगने लगे हैं, जो 'करप्शन का पैसा' है.

Advertisement
X
'सीधी बात' में कैप्टन अमरिंदर सिंह
'सीधी बात' में कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में घर-घर अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगने लगे हैं, जो 'करप्शन का पैसा' है.

Advertisement

'केजरीवाल के पास कहां से आया पैसा?'
आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में अमरिंदर सिंह ने सवाल खड़ा किया कि केजरीवाल के पास इतने पैसे कहां से आए? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल साल 2017 के चुनाव में पंजाब के सीएम उम्मीदवार नहीं बनेंगे, वे तो हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा हरियाणा से साथ पानी का झगड़ा है. क्षेत्रीय विवाद भी है.'

पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से जुड़े सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, 'किसने कहा कि अगर मुझे प्रेसिडेंट नहीं बनाया गया, तो पार्टी छोड़ दूंगा. यह फैक्ट नहीं है.'

'राहुल गांधी में आया बदलाव'
कांग्रेस उपाध्यक्ष के बारे में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी में बहुत बदलाव आया है. मैंने उनमें बदलाव महसूस किया है. हर कोई सीख रहा है. बिहार चुनाव देख लीजिए...'

Advertisement

'बाजवा जो कर रहे, उनकी सोच'
प्रदेश और पार्टी की अंदरूनी सियासत के बारे में अमरिंदर सिंह ने कहा, 'बाजवा जो कर रहे हैं, वह उनकी सोच है. मैंने किसी से कुछ डिस्कस नहीं किया. हर कोई विकल्प देखता है, इसमें कुछ गलत नहीं है. मैं कोल्ड स्टोर में नहीं बैठ सकता हूं.' गौरतलब है कि प्रताप सिंह बाजवा ने गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


'अकाली तो सिर्फ होटल बनाते हैं'
पंजाब की सियासत पर पूर्व सीएम ने कहा, 'हमलोग शांति चाहते थे और इसको लेकर राजीव जी के साथ बातचीत करते थे. अकाली तो सिर्फ होटल बनाते रहते हैं. सभी इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर जा रहे हैं. अकाली कुछ नहीं कर रहे हैं.'

परिणीत के पास ब्लैकमनी
परिणीत कौर का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'उनके पास ब्लैकमनी नहीं है स्विस बैंक में. मेरे पास पूरे कागजात हैं. बैंक ने सब क्लियर किया है. ये सब अरुण जेटली कर रहे हैं, क्योंकि हमने उन्हें चुनाव में हराया था.'

Advertisement
Advertisement