महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि वे मुस्लिमों को आरक्षण के मुद्दे पर संवैधानिक विशेषज्ञों से राय लेने की प्रक्रिया में हैं.
अपनी सरकार को मुसलमानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकार का इस बारे में रुख दोषपूर्ण था. महाराष्ट्र में फड़नवीस की सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं.
44 वर्षीय मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना सरकार मुस्लिमों के कल्याण के लिए बेहतर नीति बनाएगी, जिसके अच्छे परिणाम दिखाई देंगे.
---इनपुट भाषा से