दिल्ली के क्रिकेट में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. वींरेंन्द्र सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा ने भी दिल्ली छोड़ने की धमकी दे दी है.
डीडीसीए पर भारी पालिटिक्स का आरोप
दिल्ली में चयन प्रक्रिया में धांधली के सहवाग के आरोपों को सही ठहराते हुए इन खिलाडि़यों ने भी किसी और टीम से खेलने की चेतावनी दे डाली है. इससे पहले सहवाग ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भारी पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए दिल्ली से क्रिकेट खेलना छोड़ने की धमकी दी थी. सहवाग ने आजतक को बताया था कि चयन समिति से जुड़े मामलों में डीडीसीए क्रिकेट कमेटी का भारी दखल है.