scorecardresearch
 

सहवाग दशक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: प्रिंगल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेरेक प्रिंगल ने वीरेंद्र सहवाग की विस्टफोटक बल्लेबाजी से प्रभावित होकर इस भारतीय सलामी बल्लेबाज को दशक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया.

Advertisement
X

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेरेक प्रिंगल ने वीरेंद्र सहवाग की विस्टफोटक बल्लेबाजी से प्रभावित होकर इस भारतीय सलामी बल्लेबाज को दशक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया.

प्रिंगल ने कहा, ‘‘विस्फोटक बल्लेबाज हमारे दौर में भी रहे हैं. क्रिस गेल नयी गेंद पर आक्रामक बल्लेबाजी में उनसे आगे है लेकिन सहवाग जैसी साहसिक और इतनी लय में कोई बल्लेबाजी नहीं करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कईयों के लिये यह पसंद काफी विवादास्पद हो सकती है. शेन वार्न, मुथया मुरलीधरन, जाक कैलिस, सचिन तेंदुलकर ने पिछले 10 सालों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 90 के दशक में अपना शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement