भारत के आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को शुक्रवार को तीसरे वाषिर्क ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कारों में लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत टेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन जबकि सचिन तेंदुलकर को 2009 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत एकदिवसीय प्रदर्शन के लिए चुना गया.
ट्वेंटी 20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी का पुरस्कार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को मिला. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर को टेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मिला जबकि एकदिवसीय और ट्वेंटी 20 में पाकिस्तान के क्रमश: शाहिद अफरीदी और उमर गुल ने बाजी मारी. यह पुरस्कार क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वर्ष 2009 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्गित बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए दिये गये.
श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में सहवाग की 293 रन की पारी को ज्यूरी के एक सदस्य को छोड़कर सभी ने 2009 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी चुना. उन्हें पिछले साल गाले में श्रीलंका के खिलाफ 201 रन की पारी के लिए यह पुरस्कार दिया गया था. तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 175 रन की पारी को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी चुना गया. हालांकि टीम इंडिया 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच हार गई थी.
जमैका में 11 रन पर पांच विकेट चटकाकर ड्रा की ओर बढ़ रहे मैच में इंग्लैंड को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाने वाले टेलर ने कड़े मुकाबले में इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्राड को पछाड़ा. ब्राड के ओवल में 37 रन देकर चटकाए गए पांच विकेट इन पुरस्कारों की दौड़ में थे जिनकी बदौलत इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज जीती थी. दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन पर छह विकेट चटकाने के लिए अफरीदी को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय गेंदबाजी का पुरस्कार मिला जबकि पाकिस्तान टीम के उनके साथी गुल को ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 मैच में सिर्फ छह रन पर पांच विकेट हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
गुल को सबसे कड़ी टक्कर खुद अपने आप से ही मिली क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में आठ रन देकर जो चार विकेट हासिल किये थे वह भी इन पुरस्कारों की दौड़ में शामिल थे. इन पुरस्कारों में सबसे कड़ी टक्कर ट्वेंटी-20 बल्लेबाजी में देखने को मिली जहां गेल को ट्वेंटी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गेंद में 88 रन की पारी के लिए पुरस्कृत किया गया. उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 57 गेंद में 96 रन की पारी खेली थी. वर्ष 2009 के छह पुरस्कार तीन टीमों के बीच बंटे जिसमें भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज तीनों को ही दो-दो पुरस्कार मिले.