scorecardresearch
 

चेन्नई: कुएं के पास सेल्फी लेने के चक्कर में गई लड़की की जान

कुएं में एक तरफ सीढ़ियां थीं, मर्सी और अप्पू सीढ़ी से ही फोटो क्लिक कर रहे थे. मर्सी सीढ़ी के कोने पर बैठी थी. अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से वो कुएं में जा गिरी. अप्पू भी उसे बचाने की कोशिश में गिर गया.

Advertisement
X
इस लड़की की गई जान
इस लड़की की गई जान

Advertisement

  • मंगेतर से सेल्फी लेने की इच्छा जताई
  • संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी लड़की

चेन्नई में कुएं की सीढ़ियों से सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़की की जान चली गई. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना चेन्नई के पट्टाबिराम में हुई. पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय टी. मर्सी स्टेफी की हाल ही में डी. अप्पू के साथ सगाई हुई थी. दोनों सोमवार को कांडिगाई गांव के पास खेत में एक कुएं के पास थे, तो मर्सी ने वहां सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की.

कुएं में एक तरफ सीढ़ियां थीं, मर्सी और अप्पू सीढ़ी से ही फोटो क्लिक कर रहे थे. मर्सी सीढ़ी के कोने पर बैठी थी. अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से वो कुएं में जा गिरी. अप्पू भी उसे बचाने की कोशिश में गिर गया. चीखों की आवाज़ सुनकर एक किसान कुएं पर पहुंचा.

Advertisement

मौके पर पहुंचे किसान ने अप्पू को तो बचा लिया लेकिन मर्सी का पता नहीं चला. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड से जुड़े बचावकर्मी मौके पर पहुंचे. इसी टीम ने मर्सी का शव कुएं से बाहर निकाला. मर्सी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं अप्पू का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस मामले में मुतापुडुपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement