उस्मानिया विश्वविद्यालय के परास्नातक और पेशेवर पाठ्यक्रम के गुरुवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं इंजीनियरिंग के छात्र एम साई कुमार की मौत के बाद तनाव को देखते हुए रोक दी गई है. साई कुमार ने तेलंगाना की मांग को लेकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
उस्मानिया विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एलएलबी, एमएड, एमपीएड, बीई की परीक्षाएं कल और आज होनी थी लेकिन एम साई कुमार की मौत के बाद तनाव को देखते हुए इसे रोक दिया गया है.