scorecardresearch
 

शारदा घोटाले में पश्चि‍म बंगाल के मंत्री मदन मित्रा को CBI ने किया गिरफ्तार

पश्च‍िम बंगाल के शारदा घोटाले की जांच अब रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. प्रदेश के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सीबीआई ने शुक्रवार को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मदन मित्रा
मदन मित्रा

पश्च‍िम बंगाल के शारदा घोटाले की जांच अब रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. प्रदेश के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सीबीआई ने शुक्रवार को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मदन मित्रा शारदा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस में हाजिर हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि मदन मित्रा सुबह 11 बजे कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे. सीबीआई ने मित्रा को दूसरी बार सम्मन जारी किया था. सीबीआई ने मित्रा को 18 नवंबर को पहला सम्मन जारी किया था, लेकिन खराब सेहत की वजह से मित्रा हाजिर नहीं हो सके थे.

एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद मदन मित्रा 20 नवंबर को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां से उन्हें 26 नवंबर को छुट्टी दे दी गई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मित्रा ने घोटाले से किसी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए कहा था कि वे पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने किसी भी समय हाजिर होने के लिए तैयार है, वे सीबीआई का सहयोग करेंगे.

Advertisement

कमरहाटी विधानसभा सीट से विधायक मित्रा ने शारदा के कई कार्यक्रमों में गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने रोजगार पैदा करने के लिए शारदा ग्रुप के संरक्षक और घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन की तारीफ की थी.

सीबीआई ने पहले मित्रा के पूर्व निजी सहायक बापी करीम से पूछताछ की थी. मित्रा राज्य के दूसरे मंत्री हैं, जिनसे सीबीआई ने पूछताछ की. इससे पहले इस मामले में कपड़ा मंत्री श्यामपद मुखर्जी से पूछताछ की जा चुकी है.

गौरतलब है कि शारदा घोटाले को लेकर राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष और सृंजय बोस सहित तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता पहले से ही जेल में हैं.

Advertisement
Advertisement