कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार गठन की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली समेत कर्नाटक बीजेपी के कई नेता, दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी नेता आज यानी गुरुवार को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात करेंगे.
माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यह फैसला होगा कि कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कर्नाटक बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश तो करना चाहती है, लेकिन इसके लिए जल्दबाजी में नहीं है. माना जा रहा है कि कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन पार्टी हाईकमान से ऐसा कोई फैसला नहीं आया है.
Delhi: Karnataka BJP leaders Jagadish Shettar, Basavraj Bommai, Arvind Limbavali and others reach Delhi. They will meet Home Minister Amit Shah and party working President JP Nadda later in the day. The Congress-JD(S) government lost the trust vote on July 23. pic.twitter.com/hhyjSXTu3Y
— ANI (@ANI) July 24, 2019
सरकार बनाने में लग सकता है कुछ वक्त
कहा जा रहा है कि बीजेपी यह चाहती है कि जब कर्नाटक में सरकार गठन पर स्थिति साफ हो जाए, और सभी विधायक अपने पक्ष में आ जाएं तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करे. केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार गठन पर फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. बीजेपी कर्नाटक के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि हम सरकार बनाने तो जा रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन इसमें कुछ वक्त लग सकता है.
15 विधानसभा सीटों पर उपचुुनाव को लेकर फंसा पेंच
बीजेपी के सरकार गठन पर फैसला न करने की एक बड़ी वजह यह भी सामने आ रही है, क्योंकि अगर सभी बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो जाते हैं तो 15 विधानसभाओं में उपचुनाव कराना पड़ेगा. बीजेपी पर सुरक्षित नंबर गेम के लिए इन सीटों को जीतने का दबाव बना रहेगा. हालांकि बीएस येदियुरप्पा लगातार शीर्ष नेतृत्व को समझाने का दावा कर रहे हैं कि उप चुनावों में बीजेपी को जीत मिलेगी.
बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहते हैं कई कांग्रेस व जेडीएस विधायक
येदियुरप्पा यह भी दावा कर रहे हैं कि अभी और भी कांग्रेस व जेडीएस के विधायक बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी चर्चा है कि बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में विधायक दल के नेता हैं, इसलिए खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं.
पार्टी हाईकमान के फैसले के इंतजार में येदियुरप्पा
यह भी दावा किया जा रहा है कि पार्टी अगले 24 घंटो के भीतर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. बुधवार को भी येदियुरप्पा ने कहा था कि वे पार्टी आलाकमान के उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं जब पार्टी कहे कि कर्नाटक में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू की जाए.
बहुमत के लिए चाहिए 106 का जादुई आंकड़ा
हालांकि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सरकार गठन पर अभी हरी झंडी नहीं दी है. कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद 225 सदस्यीय सदन की संख्या घटकर 210 रह गई, जिसमें बहुमत के लिए 106 सदस्य होने जरूरी हैं. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं. उसे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निकाले गए विधायक एन. महेश का समर्थन मिलने की उम्मीद है.