scorecardresearch
 

दिल्लीः ग्रेटर कैलाश में नकाबपोश लूटेरों ने घर में घुसकर मचाई लूट

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके भी अब लुटेरों से महफूज नहीं. ग्रेटर कैलाश इलाके में पार्ट वन के बी ब्लॉक में बीती रात लुटेरों ने धावा बोला और एक सीनियर सिटीजन के घर में जमकर लूटपाट की.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके भी अब लुटेरों से महफूज नहीं. ग्रेटर कैलाश इलाके में पार्ट वन के बी ब्लॉक में बीती रात लुटेरों ने धावा बोला और एक सीनियर सिटीजन के घर में जमकर लूटपाट की.

Advertisement

लुटेरों ने पहले मकान नंबर 276 को निशाना बनाया लेकिन जब वहां कुछ नहीं मिला तो लुटेरे पड़ोस के मकान नंबर 277 में घुस गए.

इस मकान में सीनियर सिटीजन एस आर बंसल अपने परिवार के साथ रहते हैं.

लुटेरों ने घऱवालों को बंधक बना लिया औऱ तकरीबन 18 तोला सोना, हीरे की छह अंगूठियां औऱ एक लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.

पुलिस फिलहाल इस वारदात पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement