scorecardresearch
 

एनडी तिवारी नहीं उनके बेटे हुए हैं बीजेपी में शामिल: सूत्र

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की बढ़ी सक्रियता के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी बुधवार को बीजेपी में आ गए।

Advertisement
X
बेटे रोहित शेखर के साथ एनडी तिवारी
बेटे रोहित शेखर के साथ एनडी तिवारी

Advertisement

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की बढ़ी सक्रियता के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की.

नारायण दत्त तिवारी के साथ उनके बेटे रोहित शेखर भी बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. राज्य के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 कांग्रेस एमएलए भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि एनडी तिवारी बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं. उनके बेटे रोहित शेखर बीजेपी में शामिल हुए हैं. एनडी तिवारी ने कहा है कि उनका समर्थन बीजेपी को रहेगा. संभावना है कि रोहित शेखर को हलद्वानी सीट से बीजेपी का टिकट दिया जाए.

Advertisement

तीन साल पहले रोहित शेखर को एनडी तिवारी ने स्वीकारा था बेटा
तीन साल पहले दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद एनडी तिवारी ने शेखर को बेटा स्वीकारा था. हाईकोर्ट ने कहा था कि शेखर तिवारी का बायोलॉजिकल बेटा है. बता दें कि इसके लिए 2013 में शेखर ने एक पैटरनिटी सूट कोर्ट में दायर किया था. इसमें दावा किया गया था कि रोहित के बायोलॉजिकल पेरेंट्स नारायणदत्त और उज्ज्वला शर्मा हैं. शुरुआत में डीएनए टेस्ट से इनकार करने के बाद तिवारी इसके लिए तैयार हो गए थे. हालांकि, जब टेस्ट हुआ तो रिजल्ट में शेखर के पक्ष में आया था.

उत्तराखंड में बीजेपी की बढ़ रही है हैसियत
एक हफ्ते के भीतर उत्तराखंड में बीजेपी में अपनी गतिविधियों में तेजी दिखाई है. यशपाल आर्य के बाद एनडी तिवारी भी बीजेपी में आ गए हैं. वहीं,   उत्तराखंड में टिकट कटने से नाराज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement