दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रोहतास नगर विधानसभा से विधायक राम बाबू शर्मा का मंगलवार देर रात अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. शर्मा 53 साल के थे. शर्मा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
राम बाबू शर्मा का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. शर्मा अपने पीछे परिवार में पत्नी, दो पुत्रों और एक पुत्री को छोड़ गए हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा कि राम बाबू शर्मा की कमी हमेशा खलेगी. अग्रवाल से पहले राम बाबू शर्मा ही डीपीसीसी के अध्यक्ष थे.
शर्मा पिछले साल ही रोहतास नगर से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जीते थे. उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विरोधी के तौर पर देखा जाता था. हालांकि, कांग्रेस की दिल्ली इकाई में राम बाबू शर्मा कद कभी कम नहीं हुआ.