वरिष्ठ पत्रकार और मैगजीन 'आउटलुक' के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का निधन हो गया है. मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण रविवार को दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. मेहता के निधन से समूचे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दी.
Frank & direct in his opinions, Vinod Mehta will be remembered as a fine journalist & writer. Condolences to his family on his demise.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2015
31 मई 1942 को तत्कालीन ब्रिटिश इंडिया के रावलपिंडी में विनोद मेहता का जन्म हुआ था. आजादी के समय उनका परिवार भारत आ गया. 1974 में 'डेबोनॉयर' मैगजीन के संपादक का पद संभालने से पहले उन्होंने सालों तक संघर्ष किया.
मेहता दिल्ली में रहते थे और उनकी पत्नी सुमिता पॉल भी पत्रकार हैं. दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि बेटी के बारे में उनकी पत्नी के अलावा अन्य किसी को पता नहीं था, लेकिन हाल के दिनों में इस राज से पर्दा उठा.
संडे ऑब्जर्वर, इंडियन पोस्ट, द इंडिपेंडेंट, द पायनियर (दिल्ली) और आखिरकार आउटलुक से विनोद मेहता को पहचान मिली. यही नहीं उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस मीना कुमारी और संजय गांधी की जीवनी भी लिखी. विनोद मेहता की ऑटो बायोग्राफी 'लखनऊ ब्वॉय' खासी मशहूर रही, जो 2011 में पब्लिश हुई थी.'लखनऊ ब्वॉय' की कहानी को आगे बढ़ाती उनकी एक और किताब 'एडिटर अनप्लग्ड' पिछले साल आई.
विनोद मेहता के निधन की खबर से मीडिया जगत शोक में डूबा हुआ है. पत्रकार बिरादरी के लोग उन्हें अपनी-अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
#LucknowBoy #MrEditor Vinod Mehta passes away He launched The Sunday Observer, The Indian Post, The Independent and Outlook #RIP sir
— Dibang (@dibang) March 8, 2015
Shocked. Vinod Mehta no more. Wonderful writer, dear friend. Preceded me as editor of Sunday Observer and Pioneer. Last of the Great Editors
— Dr. Chandan Mitra (@DrChandanMitra) March 8, 2015
Mourning Vinod Mehta the last of an old guard of Bombay journos who made the shift to Delhi but lost none of his irreverence or decency.
— vir sanghvi (@virsanghvi) March 8, 2015
Really sad to hear about Vinod Mehta. Always a live wire on the show. We agreed to disagree on many things, but always with a smile. #RIP
— Yashwant Deshmukh (@cvoter) March 8, 2015
Vinod Mehta. :(
— Bana de Lohagarh (@kamleshksingh) March 8, 2015