नौसेना ने एक कमांडर को अपनी ही रैंक के अधिकारी की बीवी के साथ अवैध संबंध रखने के लिए बर्खास्त कर दिया. बर्खास्त किया गया अधिकारी कोच्चि के साउदर्न नेवल कमांड का कमांडर था, जो ऑपरेशन्स में चीफ स्टाफ ऑफिसर के तौर पर पोस्टेड था.
बोर्ड ऑफ इन्क्वाइरी ने इस ऑफिसर को 'साथी अधिकारी की पत्नी के साथ संबंध बनाने' का दोषी पाया. सेना में इसे बड़ा जुर्म माना जाता है. इस जुर्म के लिए कोर्ट मार्शल भी किया जा सकता है. हालांकि ज्यादातर मामलों में दोषी को बर्खास्त कर दिया जाता है.
एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दोषी कमांडर ने साथी ऑफिसर की बीवी के साथ अपने संबंध स्वीकार कर लिए थे, जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया.
गौरतलब है कि महिला के पति ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. नौसेना अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और इस तरह के किसी अनुशासनहीनता की इजाजत नहीं होगी.