सीबीआई ने कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी पर्यटन के मकसद से ट्रेनों में डिब्बे लगाने के लिए मुंबई के एक टूर ऑपरेटर से रिश्वत ले रहा था.
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि भारतीय रेल यातायात सेवा के 1997 बैच के अधिकारी रविमोहन शर्मा को एक टूर संचालक से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दिल्ली के घर से गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों ने कहा कि मुंबई के टूर ऑपरेटर ने कथित तौर पर हवाला रास्ते से रिश्वत दी. उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत पर्यटन के उद्देश्य से विशेष ट्रेनें चलाने और अतिरिक्त कोच लगाने के लिए दी गई थी.
(इनपुट: भाषा)