scorecardresearch
 

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 47 अंक नीचे, सोने के दाम में मामूली बढ़ोतरी

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.38 अंकों की गिरावट के साथ 20,612.14 पर और निफ्टी 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,139.05 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.38 अंकों की गिरावट के साथ 20,612.14 पर और निफ्टी 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,139.05 पर बंद हुआ. वहीं, सोने के दाम 28 रुपये बढ़कर 29 हजार के और करीब पहुंच गए.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले संकेतों के बाद सटोरियों की ताजा खरीदारी के चलते मंगलवार को सोने के दाम 28 रुपये बढ़कर 28,859 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिये सोने का भाव 28 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 28,859 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 139 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी के लिये सोने का भाव 12 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

इसमें मात्र पांच लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार फैडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू होने के साथ ही वैश्विक रुझानों को देखते हुए सटोरियों ने ताजा हाथ खींचना शुरू कर दिया. निवेशकों को अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज में कटौती के निर्णय लेने के केन्द्रीय बैंक के फैसले की प्रतीक्षा है. वैश्विक बाजार में न्यूयार्क में सोमवार को सोना 9.80 डालर बढ़कर 1,244.40 डालर प्रति औंस बोला गया.

Advertisement

सेंसेक्स 72.92 अंकों की तेजी के साथ 20,732.44 पर खुला और 47.38 अंकों या 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 20,612.14 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,784.03 के ऊपरी और 20,594.99 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. भारती एयरटेल (4.27 फीसदी), सिप्ला (2.82 फीसदी), सनफार्मा (2.15 फीसदी), टीसीएस (1.43 फीसदी) और एसएसएलटी (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (3.55 फीसदी), कोल इंडिया (2.89 फीसदी), एचडीएफसी (2.53 फीसदी), एनटीपीसी (2.14 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.95 फीसदी) प्रमुख रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की तेजी के साथ 6,178.20 पर खुला और 15.65 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 6,139.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,190.55 के ऊपरी और 6,133.00 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 2.17 अंकों गिरावट के साथ 6,318.97 पर और स्मॉलकैप 2.26 अंकों की गिरावट के साथ 6,150.65 पर बंद हुआ. बीएसई के सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. स्वास्थ्य सेवा (1.51 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.04 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.76 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.54 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

बीएसई पांच सेक्टरों बैंकिंग (1.28 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.66 फीसदी), तेल एंव गैस (0.54 फीसदी) और वाहन (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,153 शेयरों में तेजी और 1,305 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement