शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है. देशी विदेशी संस्थानों की ओर से लिवाली का नया समर्थन पा कर बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 107 अंक सुधर कर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी बाजारों में तेजी के समाचार से संस्थागत निवेशकों में नया उत्साह दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.90 अंक सुधर कर 17,490.08 अंक पर बंद हुआ. 20 जनवरी के बाद सेंसेक्स पहली बार इस उंचाई पर बंद हुआ है. ब्रोकरों के अनुसार एशिया के प्रमुख सूचकांकों के तेज रहने और यूरोपीय बाजार मंजबूती के साथ खुलने के समाचार से बाजार की धारणा मजबूत हुई. सेंसेक्स के 22 शेयर लाभ और आठ हानि में रहे.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 33.80 अंक की बढ़त के साथ 5,231.90 अंक पर बंद हुआ. बांबे बाजार का सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों वाला सूचकांक 2.04 प्रतिशत और हेल्थकेयर सूचकांक 1.66 प्रतिशत लाभ में रहा.
बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी बंकिंग विनियामक फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को अभी निम्न स्तर पर बरकार रखने की घोषणा से एशियायी बाजारों में सुधार आया है. अमेरिका में नीतिगत ब्याज दरें इस समय करीब शून्य प्रतिशत के स्तर पर हैं ताकि अर्थव्यवस्था को मंदी से निकालने के लिए बढी हुई मांग का सहारा मिल जाए. एशिया में हांगकांग बाजार 1.72 प्रतिशत, शांघाई 1.93 प्रतिशत, सिंगापुर 0.79 प्रतिशत और टोक्यो बाजार का मुख्य सूचकांक 1.17 प्रतिशत बढत के साथ बंद हुआ.