scorecardresearch
 

आतंकियों से निपटने के लिए अलग से कानून बनेगा: चिदंबरम

नव नियुक्‍त गृहमंत्री पी चिदंबरम ने संसद में बयान देते हुए कहा कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले में 10 पाकिस्‍तानी आतंकवादी शामिल थे.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

नव नियुक्‍त गृहमंत्री पी चिदंबरम ने संसद में बयान देते हुए कहा कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले में 10 पाकिस्‍तानी आतंकवादी शामिल थे. चिदंबरम ने कहा कि हमने सीमा पार आतंकी कैंपों की पहचान कर ली है.

चिदंबरम ने देश की मीडिया से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि सरकार मुंबई हमले के दौरान हमारे सुरक्षा बलों ने बहुत ही बहादूरी से काम किया. चिदंबरम ने कहा कि 5 ग्रुप में मुंबई में सारे आतंकवादी उतरे थे.

चिदंबरम ने कहा कि मुंबई हमले के दौरान पकड़ा गया आतंकी असमल कसाब से पूछताछ जारी है. चिदंबरम ने कहा कि आतंकियों से निपटने के लिए अलग से कानून बनाया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि आतंकियों ने गुजरात के पास से कुबेर (नाव) को अगवा किया गया था.

उन्‍होंने कहा कि इस दौरान केंद्र ने समय रहते कार्रवाई की. चिदंबरम ने कहा कि मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए सभी सुरक्षाबलों को सारा देश सलाम करता है.

Advertisement
Advertisement