उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बेहतर प्रशासन एवं विकास के लिए छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश को पुनर्गठित कर बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश नाम से नये राज्यों के गठन की सहमति मांगी है.
मायावती ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मैंने आज ही प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राज्य के गठन के लिए दी गई सहमति की तर्ज पर उत्तर प्रदेश को विभाजित करके बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्यों के गठन की सहमति देने का आग्रह किया है.
बेहतर प्रशासन एवं विकास के लिए छोटे राज्यों एवं छोटे जिलों के गठन को जरुरी बताते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने 15 मार्च 2008 को भी प्रधानमंत्री को इस आशय का पत्र लिखा था. कारण कि छोटे राज्यों का गठन विकास के लिए जरुरी है और उपरोक्त क्षेत्रों की जनता की तरफ से इस आशय की मांग भी उठती रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि जैसे ही केन्द्र सरकार नये राज्यों (बुंदेलखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के गठन की सहमति दे देती है, उनकी सरकार विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित करवा कर केन्द्र सरकार को भेज देगी.