सर्बिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप डी मैच में आज यहां उलटफेर करते हुए 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे जर्मनी को 1-0 से हरा दिया.
मैच के 37वें मिनट में जर्मनी के स्टार खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोसे को रैफरी ने मैच का दूसरा पीला कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया, जिसके बाद टीम को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जिसका सर्बिया ने पूरा फायदा उठाया.
मोंटेनेगरो से अलग होने के बाद अपने पहले विश्व कप फाइनल्स में खेल रही सर्बिया के लिए मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में मिलान जोवानोविच ने दागा. जर्मनी को हालांकि स्टार खिलाड़ी लुकास पोडोलस्की की गलती का खामियाजा भी भुगतना पड़ा जो 60वें मिनट में मिली पेनल्टी किक को गोल के अंदर पहुंचाने में नाकाम रहे. मैच के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली और क्लोसे के दो पीले कार्ड के अलावा सात अन्य खिलाड़ियों को भी पीले दिखाये गये.
आज के नतीजे के बाद ग्रुप डी से चारों टीमों के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है. जर्मनी, सर्बिया और घाना के फिलहाल तीन-तीन अंक हैं. जर्मनी ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 4- 0 से हराया था, जबकि सर्बिया को घाना के हाथों 0-1 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी.