नए साल की शुरूआत असम के लिए अच्छी नहीं रही. लगातार एक के बाद एक तीन धमाकों से गुवाहाटी दहल उठी. इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए.
"/> नए साल की शुरूआत असम के लिए अच्छी नहीं रही. लगातार एक के बाद एक तीन धमाकों से गुवाहाटी दहल उठी. इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. "/> नए साल की शुरूआत असम के लिए अच्छी नहीं रही. लगातार एक के बाद एक तीन धमाकों से गुवाहाटी दहल उठी. इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. "/>नए साल की शुरूआत असम के लिए अच्छी नहीं रही. लगातार एक के बाद एक तीन धमाकों से गुवाहाटी दहल उठी. इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. ये धमाके साइकिल और कूड़ेदान में रखे गए विस्फोटकों के द्वारा किए गए. यह धमाका उस समय हुआ है, जब गृहमंत्री राज्य के दौरे पर हैं.
ये तीनों ही धमाके भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया है. पहला धमाका वीरूवाड़ी में हुआ जबकि दूसरा और तीसरा धमाका क्रमश: भूतनाथ और भांगागढ़ इलाके में हुआ. पुलिस इन धमाके के पीछे उल्फा के होने की बात कह रही है.
इन धमाकों के तुरंत बाद घटनास्थल पर काफी अफरातफरी का माहौल है. धमाकों में घायल हुए नागरिकों का स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.