आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का निधन हो गया है. कल सुबह साढ़े नौ बजे उनका हेलीकॉप्टर लापता हो गया था. आज सुबह 11 बजे उनके मौत की खबर आई. आइए हम आपको आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के हेलीकॉप्टर के लापता होने की कहानी सिलिसलेवार बताते हैं-
बुधवार सुबह 8.45 बजे
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर हैदराबाद से उड़ान भरता है. मुख्यमंत्री को हैदराबाद से करीब 588 किलोमीटर दूर चित्तूर जाना था. तय कार्यक्रम के मुताबिक रेड्डी को करीब तीन घंटे बाद यानी पौने ग्यारह बजे चित्तूर पहुंचना था.
बुधवार 9.30 बजे
लेकिन हैदराबाद से उड़ान भरने के करीब पौन घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया. पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. करीब दो घंटे बाद खबर आई कि मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है और वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. कहा गया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने करनूल जिले के नालामल्ला के जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग की है और जिस जगह पर उनका चॉपर उतरा है उसका नाम है बानुमुकल्ला.
खबर ये भी आई कि जिस इलाके में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है वो पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, इसलिए उनके लोकेशन के बारे में और जानकारी नहीं दी जा रही. उन्हें किस रास्ते से हैदराबाद लाया जा रहा है ये भी नहीं बताया गया. जाहिर है मुख्यमंत्री की सलामती को लेकर शंका अब भी थोड़ी बरकरार थी.
बुधवार दोपहर 3.30 बजे
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से संपर्क टूटने के करीब 6 छह घंटे बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया जब आंध्रप्रेदश प्रशासन ने खुद मीडिया के सामने ये बयान दिया कि मुख्यमंत्री से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. सवाल मुख्यमंत्री की सलामती का था इसलिए सरकार ने तुरंत गुम हुए हेलिकॉप्टर की तलाश शुरू कर दी. वायुसेना के हेलीकॉप्टर और रात में सर्च ऑपरेशन करने में सक्षम डोनियर औऱ एवेरो एयरक्राफ्ट को भी तलाश अभियान पर लगा दिया गया.
बुधवार रात 11.30 बजे
जांच अभियान से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर आई. वाईएसआर को ढूँढ़ने में अमेरिका ने मदद की पेशकश की. यानी अब सबसे बड़े सर्च ऑपरेशन से जुड़ गया अमेरिका भी.
बुधवार रात 11.45 बजे
इसरो की सेटेलाइट ने नल्ला मल्ला जंगल के 41 फोटोग्राफ भेजे. उम्मीद बंधी की इन तस्वीरों से शायद उस ठिकाने का सुराग मिल सके, जहां वाईएसआर फंसे हो सकते हैं. लेकिन, कुछ देर बाद ये उम्मीद भी धुँधली पड़ गई क्योंकि तस्वीरों की जांच से वाईएसआर का कोई सुराग नहीं मिल पाया.
गुरुवार सुबह 9:00 बजे
साक्षी टीवी चैनल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के सुरक्षित होने का दावा किया. उधर, सेना के ग्रुप कमांडर भरत कुमार कहा कहना था कि कून्नूर के जंगलों से हेलीकॉप्टर ढूंढ लिया गया है.
सुबह 9:15 बजे
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस आर रेड्डी का हेलीकॉप्टर मिल गया. ये दावा किया वायुसेना ने. वायुसेना के मुताबिक आज सुबह 8:40 पर हेलिकॉप्टर का सुराग मिल गया.
सुबह 10:30 बजे
खबर आई कि मुख्ध्यमंत्री का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. गृह मंत्रालय ने भी इस खबर की पुष्टि की.
सुबह 10:45 बजे
सेना ने बरमाद हेलीकॉप्टर की तलाशी शुरू की.
सुबह 11:15 बजे
साक्षी टीवी ने दावा किया कि मुखमंत्री रेड्डी का निधन हो गया है. इन खबरों के बाद हैदराबाद सचिवालय का माहौल बेहद गमगीन हो गया. इस बीच सोनिया गांधी हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी हैं. रेड्डी को सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता है.