दिल्ली में हुए बम धमाकों का सिलसिलेवार ब्योरा
13 सितंबर 2008: (शनिवार) शाम में 45 मिनट के अंदर पांच विस्फोटों में कुल 26 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए थे. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट वन के एम ब्लाक मार्केट और करोल बाग के गफ्फार मार्केट में विस्फोट हुए थे.
29 अक्टूबर 2005: (शनिवार) त्यौहारों के मौसम में हुए इस विस्फोट में 50 लोग मारे गए. कुल दो बाजारों में तीन विस्फोट हुए जिसमें कुछ विदेशियों सहित कुल 70 लोग घायल हुए थे.
22 मई 2005: (रविवार) दो सिनेमा हॉल में विस्फोट, एक की मौत कई घायल.
30 दिसंबर 1997: (मंगलवार) पंजाबी बाग इलाके में एक बस में विस्फोट, चार यात्री की मौत और 30 घायल.
30 नवंबर 1997: (रविवार) लाल किले इलाके में दो विस्फोट से तीन लोगों की मौत और 70 घायल.
26 अक्टूबर 1997: (रविवार) करोल बाग बाजार में दो विस्फोट, एक मरा, 34 हताहत.
18 अक्टूबर 1997: (शनिवार) पश्िचम दिल्ली के रानी बाग में दो धमाके, एक की मौत और 23 घायल.
10 अक्टूबर 1997: (शुक्रवार) शांति वन, कोडि़या पुल और किंग्सवे कैम्प में एक-एक धमाके. एक की मौत और 16 घायल.
1 अक्टूबर 1997: (बुधवार) सदर बाजार इलाके में एक जूलूस में विस्फोट में 30 लोग घायल.
9 जनवरी 1997: (गुरुवार) आईटीओ में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने एक धमाका, 50 से ज्यादा घायल.
23 मई 1996: (गुरुवार) दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में विस्फोट से 16 की मौत.