मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का रुतबा अब भारत-पाकिस्तान सीरीज से भी बड़ा हो गया है. सचिन ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला अपनी प्रतिस्पर्धा की वजह से बहुत बड़ा बन गया है. दोनों देशों के बीच 2001 के बाद सभी सीरीजों में कड़ा और करीबी मुकाबला हुआ है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी पहले ही भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला को एशेज से बड़ा बता चुके हैं.
9 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज को कड़ी बताते हुए सचिन ने कहा कि पिछले 15 साल की तुलना में भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को चाहने वालों की संख्या में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी हुई है. आगामी सीरीज भी बहुत करीबी होगी. भारतीय टीम की तरफ से मैं कह सकता हूं कि हम कड़ी लेकिन साफ सुथरी क्रिकेट खेलेंगे और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई भी ऐसा ही करेंगे. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सचिन से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंड्रयू सायमंड्स की अनुपस्थिति से सीरीज में तनाव कुछ कम होगा तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो जाता है लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता है. उससे (विवादित सिडनी टेस्ट) पहले भी ऐसा हुआ था.