मणिपुर के उखरूल जिले में बम धमाके की खबर है. सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उखरूल में सीरियल बम धमाके हुए. धमाके में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है.
रविवार को उखरूल के ही जिलाधिकारी के आवासीय परिसर में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया था. जिलाधिकारी के परिवार के एक सदस्य को ये हैंड ग्रेनेड दिखा, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई.
मणिपुर पुलिस के बम विशेषज्ञों ने हैंड ग्रेनेड को हटा दिया है और एक सुरक्षित जगह में विस्फोट कर दिया.
Series of bomb blast in Ukhrul district (Manipur) ahead of CM's visit, one security personnel reportedly injured, More details awaited.
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016